• अमृतसर में हुए विस्फोट के लिए मुख्यमंत्री, पुलिस कमिश्नर ने बताया पाकिस्तान का हाथ

    अमृतसर में एक मंदिर के बाहर हुए विस्फोट पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि “ड्रोन पाकिस्तान से आ रहे हैं। मैं पंजाब के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि राज्य सुरक्षित है। पुलिस जल्द ही मामलों को सुलझा लेगी।”

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    अमृतसर। अमृतसर में एक मंदिर के बाहर हुए विस्फोट पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि “ड्रोन पाकिस्तान से आ रहे हैं। मैं पंजाब के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि राज्य सुरक्षित है। पुलिस जल्द ही मामलों को सुलझा लेगी।”

    अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने शहर के एक मंदिर के बाहर हुए विस्फोट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “धमाके की सूचना मिलने के बाद मैं रात दो बजे यहां आया हूं। फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और मैंने यहां के लोगों से बात की है। पाकिस्तान की ओर से यहां माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है और इसमें कुछ स्थानीय युवक भी शामिल हैं। मैं अपने युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे ऐसी गतिविधियों में शामिल न हों।”

     

    अमृतसर में हुए विस्फोट के लिए मुख्यमंत्री, पुलिस कमिश्नर ने बताया पाकिस्तान का हाथ

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें